सेंसेक्स 162 अंक उछलकर हुआ बंद

सेंसेक्स 162 अंक उछलकर हुआ बंद

सेंसेक्स 162 अंक उछलकर हुआ बंद मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 162.37 अंकों की बढ़त के साथ 19,417.46 पर और निफ्टी 49.85 अंकों की बढ़त के साथ 5,905.60 पर बंद हुए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 47.38 अंकों की बढ़त के साथ 19,302.47 पर खुला और 162.37 अंकों या 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 19,417.46 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में इसने 19,468.40 के ऊपरी और 19,274.07 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.20 अंकों की बढ़त के साथ 5,864.95 पर खुला और 49.85 अंकों या 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 5,905.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में इसने 5,917.30 के ऊपरी और 5,859.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 46.18 अंकों की बढ़त के साथ 7,069.09 पर और स्मॉलकैप 26.81 अंकों की बढ़त के साथ 7,375.80 पर बंद हुए। बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले क्षेत्र पूंजीगत (1.68 फीसदी), बैंकिंग (1.36 फीसदी), रियल्टी (1.22 फीसदी), बिजली (0.95 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.80 फीसदी) रहे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 17:32

comments powered by Disqus