सेंसेक्स 167 अंक गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर

सेंसेक्स 167 अंक गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई : रिजर्व बैंक गवर्नर की मुद्रास्फीति पर ताजा टिप्पणी को लेकर बाजार में एक बार फिर ब्याज दरों में वृद्धि की चिंता बढ़ गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 167 अंक लुढ़क गया। इस गिरावट के बाद सेंसेक्स पिछले तीन सप्ताह में सबसे निचले स्तर तक पहुंच गया।

ब्याज दरों की घटबढ से ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के शेयरों में गिरावट रही। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भेल, टाटा स्टील सहित धातु और पूंजीगत सामानों की कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 166.58 अंक यानी 0.84 प्रतिशत घटकर 19,727.27 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार की शुरआत में यह मजबूती के साथ खुला और जल्द ही 19,981.57 अंक की उंचाई पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों में तेजी के रख से बीएसई सेंसेक्स भी तेजी में खुला। हालांकि, बाद में बिकवाली के जोर पकड़ने से यह घटकर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला सीएनएक्स निफ्टी सूचकांक 49.05 अंक यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 5,833.20 अंक पर बंद हुआ। एमसीएक्स शेयर बाजार का एसएक्स40 सूचकांक 38.32 अंक घटकर 11,740.84 अंक रह गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 20:59

comments powered by Disqus