Last Updated: Friday, January 11, 2013, 10:36
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 176 अंक की तेजी के साथ खुला। इंफोसिस का वित्तीय परिणाम तीसरी तिमाही में बेहतर रहने के बाद मुख्य रूप से आईटी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी।
इसके अलावा वैश्विक बाजार में मजबूत रूख से भी कारोबारी धारणा को मजबूती मिली। तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 176.25 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,839.80 पर खुला। आईटी, प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता टिकाउ तथा धातु क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 50.20 अंक या 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,018.85 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का वित्तीय परिणाम तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर रहने के कारण कारोबारी धारणा को बल मिला। इसके अलावा, अमेरिकी बाजार में कल रात की तेजी के बाद एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख से भी घरेलू शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
इंफोसिस का शुद्ध लाभ अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 2,369 करोड़ रुपये रहा। इस खबर से कंपनी का शेयर शुरूआती कारोबार 12.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,609 रुपये पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 10:36