सेंसेक्स 2 साल के शीर्ष पर, निफ्टी 6000 के करीब--Sensex hits 2-year high; Nifty breaches 6,000 mark

सेंसेक्स 2 साल के शीर्ष पर, निफ्टी 6000 के करीब

सेंसेक्स 2 साल के शीर्ष पर, निफ्टी 6000 के करीबमुंबई : तेल, बैंकिंग तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 133 अंक की तेजी के साथ दो वर्ष के उच्चस्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी संसद द्वारा बजट विधेयक को मंजूरी देने तथा घरेलू विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के अनुमान से बाजार में तेजी आयी। निफ्टी भी 6,000 अंक के करीब पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरां का सेंसेक्स मजबूती के साथ 19,693.30 अंक पर खुला और एक समय 19,756.68 पर चला गया। बहरहाल, अंत में यह 133.43 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,714.24 अंक पर बंद हुआ। 6 जनवरी, 2011 के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है। सेंसेक्स कल 20 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ था और इससे यह उम्मीद बंधी है कि शेयर बाजार जल्दी ही नई उंचाई पर पहुंचेगा।

वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.40 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,993.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6,000 अंक को पार करते हुए 6,006.05 अंक तक चला गया था। जनवरी, 2011 के बाद यह पहला मौका है जब निफ्टी 6,000 अंक के उपर गया। आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई तथा एचडीएफसी समेत रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा ओएनजीसी एवं वाहन कंपनियों के शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने कल राजकोषीय संकट टाले जाने के लिये विधेयक 167 मतों के मुकाबले 257 वोट से पारित कर दिया। इससे कर बढ़ने तथा सरकारी खचरें में कटौती को लेकर जारी आशंका समाप्त हो गयी जिसका निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा।

असित सी महेता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के एवीपी :इंस्टिट्यूशनल सेल्स: के सुब्रमणयम ने कहा, ‘‘नये साल की शुरुआत अच्छी रही। वैश्विक स्तर पर कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं।’’ इसके अलावा एचएसबीसी के सर्वे में देश के विनिर्माण क्षेत्र में दिसंबर में अच्छी वृद्धि के अनुमान से भी बाजार धारणा को बल मिला।

वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बयान से भी बाजार को बल मिला। उन्होंने आज कहा कि सरकार सोने का आयात कम करने के लिए कदम उठा रही है। सोना आयात अधिक होने से देश के चालू खाते के घाटे पर असर पड़ रहा है। कारोबारियों के अनुसार सोने के आयात पर अंकुश लगाने से अर्थव्यवस्था की वित्तीय सेहत पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

कुल मिलाकर बंबई शेयर बाजार में 1,800 शेयरों के भाव चढ़े जिससे निवेशकों की संपत्ति 50,000 करोड़ रुपये बढ़ी।

ब्रोकर दीपका पाहवा ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी को बल मिला।’’ वैश्विक स्तर पर एशियाई शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के शेयर बाजारों में 1.04 से 2.89 प्रतिशत तक की तेजी आयी। चीन और जापान के बाजार आज बंद रहे।

यूरोपीय शेयर बाजारों में भी दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। घरेलू बाजार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 लाभ में जबकि सात नुकसान में रहे।

सर्वाधिक तेजी बजाज आटो के शेयरों में हुई। कंपनी का शेयर 3.07 प्रतिशत चढ़ा। इसके बाद क्रमश: मारुति सुजुकी (2.74 प्रतिशत), ओएनजीसी (2.50 प्रतिशत), भेल (2.38 प्रतिशत), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (2.19 प्रतिशत), गेल इंडिया (2.02 प्रतिशत), एचडीएफसी (1.54), एनटीपीसी (1.22 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.19 प्रतिशत), एसबीआई (0.91 प्रतिशत) तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.84 प्रतिशत) का स्थान रहा। जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी, उनमें विप्रो (0.78 प्रतिशत), आईटीसी (0.61 प्रतिशत) तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.44 प्रतिशत) शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 17:05

comments powered by Disqus