सेंसेक्स 20 हजार के पार, 727 अंकों की तेजी पर बंद हुआ-Sensex logs best gain in over 4 years, up 727 pts to nearly 20K

सेंसेक्स 20 हजार के पार, 727 अंकों की तेजी पर बंद हुआ

सेंसेक्स 20 हजार के पार, 727 अंकों की तेजी पर बंद हुआमुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 727.04 अंकों की तेजी के साथ 19,997.10 पर तथा निफ्टी 216.35 अंकों की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 178.33 अंकों की तेजी के साथ 19,448.39 पर खुला और 727.04 अंकों या 3.77 फीसदी की तेजी के साथ 19,997.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,012.69 के ऊपरी और 19,444.66 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.10 अंकों की तेजी के साथ 5,738.50 पर खुला और 216.35 अंकों या 3.81 फीसदी की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,904.85 के ऊपरी और 5,738.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 74.51 अंकों की तेजी के साथ 5,525.52 पर और स्मॉलकैप 59.00 अंकों की तेजी के साथ 5,402.81 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (5.98 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (5.50 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (5.30 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.80 फीसदी) और बिजली (3.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 17:00

comments powered by Disqus