सेंसेक्स 207 अंक की बढ़त के साथ बंद - Zee News हिंदी

सेंसेक्स 207 अंक की बढ़त के साथ बंद



मुंबई : आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर घटाए जाने से ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील क्षेत्र के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 207 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 206.99 अंक मजबूत होकर 17,357.94 अंक पर बंद हुआ।

 

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 63.50 अंक मजबूत होकर 5,289 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ने तीन साल बाद अल्पकालिक उधारी दर (रेपो दर) आधा प्रतिशत घटाकर 8 प्रतिशत कर दी।

 

रेपो दर में यह कटौती बाजार के अनुमान से अधिक रही जिससे बाजार खुशी से झूम उठा। रिजर्व बैंक के इस कदम से आवास, वाहन व निगमित ऋणों की ब्याज दरें घटेंगी। सीआईआई के महानिदेशक चन्द्रजीत बनर्जी ने कहा कि रेपो दर में कटौती से निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और आर्थिक वृद्धि दर में तेजी आएगी।

 

घरेलू कारकों के अलावा यूरोपीय शेयर बाजारों के तेजी के साथ खुलने से भी घरेलू बाजार की धारणा मजबूत हुई। आज की तेजी से सबसे अधिक रीयल एस्टेट फर्मों के शेयरों को फायदा हुआ जिसके बाद धातु व बैंक शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 16:54

comments powered by Disqus