Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 18:18

मुंबई : शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 286 अंक टूटकर 20,000 अंक से नीचे आ गया।
बीते कारोबारी सत्र में 211.45 अंक टूटने वाला सेंसेक्स आज और 285.92 अंक की गिरावट के साथ 19,804.76 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 16 जुलाई को देखा था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 83 अंक टूटकर 5,907.50 अंक पर आ टिका, जबकि एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक 159.66 अंक नीचे 11,829.16 अंक पर बंद हुआ।
कोटक सिक्युरिटीज के उपाध्यक्ष : निजी ग्राहक समूह अनुसंधान: संजीव जारबडे ने कहा, ‘बुधवार को डाउ और एसएंडपी 500 सूचकांकों के गिरावट के साथ बंद होने से आज वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रख रहा। इसके अलावा, डेरिवेटिव्ज सौदों का निपटान होने से भी बाजार में बिकवाली दबाव देखा गया।’
बिकवाली दबाव ज्यादातर एफएमसीजी क्षेत्र तक सीमित रहा जिसमें आईटीसी का शेयर 4.57 प्रतिशत टूट गया, जबकि हिंदुस्तान युनिलीवर में 3.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अन्य दिग्गज कंपनी आरआईएल का शेयर भी करीब 2 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 18:18