Last Updated: Monday, January 16, 2012, 12:05
मुंबई : महंगाई की दर में गिरावट से निवेशकों की धारणा में सुधार से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 35 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में 16,037.60 अंक के निचले स्तर पर जाने के बाद अंत में सेंसेक्स 34.74 अंक की बढ़त के साथ 16,189.36 अंक पर बंद हुआ।
इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7.90 अंक की बढ़त के साथ 4,873.90 अंक पर बंद हुआ। दिसंबर माह में सकल मुद्रास्फीति घटकर दो साल के निचले स्तर 7.47 प्रतिशत पर आ गई है, जिससे निकट भविष्य में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बंधी है।
हालांकि एशियाई बाजारों की कमजोर शुरुआत तथा स्टैंडर्ड एंड पुअर्स द्वारा फ्रांस की शीर्ष क्रेडिट रेटिंग को घटाने की वजह यूरोपीय बाजारों में शुरुआती गिरावट से बाजार दबाव में रहा।
बाजार में बढ़त का श्रेय बहुत हद तक पूंजीगत सामान, आईटी, प्रौद्योगिकी और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी को दिया जा सकता है। पूंजीगत वस्तुओं का सूचकांक सबसे ज्यादा 2.07 प्रतिशत चढ़ा। इसी तरह आईटी वर्ग के सूचकांक में 1.80 फीसद की तेजी आई।
इन्फोसिस का शेयर 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, टीसीएस में 1.91 प्रतिशत और विप्रो में 1.57 फीसदी की तेजी रही। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 15 लाभ और 15 अन्य हानि के साथ बंद हुईं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 17:35