सेंसेक्स 365 अंक टूटकर बंद हुआ - Zee News हिंदी

सेंसेक्स 365 अंक टूटकर बंद हुआ

मुंबई : बाजार को अब ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ घरेलू इकोनॉमी से भी चोट लग रही है। बाजार में बुधवार को जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 365.45 अंक यानी 2.25 फीसदी की गिरावट लेकर 15,699.97 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106 अंक यानी 2.2 फीसदी टूटकर 4,706.45 पर बंद हुआ।

 

सेंसेक्स भी 2 साल का निचला स्तर तोड़ते हुए 15,500 के नीचे के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी में 2.25 फीसदी की गिरावट रही। पिछले 10 दिनों के कारोबारी सत्रों में 9 दिन बाजार में गिरावट रही। पिछले 5 दिन से एफआईआई की बिकवाली जारी है। रुपये की कमजोरी से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 16:53

comments powered by Disqus