Last Updated: Friday, January 4, 2013, 10:01
मुंबई : तीन दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 43 अंक की गिरावट के साथ 19,721.49 अंक पर खुला। सेंसेक्स पिछले तीन कारोबारी सत्र में 342 अंक मजबूत हुआ था।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.45 अंक की गिरावट के साथ 5,995.05 अंक पर खुला।
ब्रोकरों ने कहा कि सटोरियों की मुनाफा वसूली के अलावा एशियाई बाजारों में मिले जुले रुख से भी कारोबारी धारणा कमजोर हुई। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 10:01