Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 05:21
मुंबई : संस्थागत निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को करीब 46 अंक की तेजी के साथ खुला। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 45.89 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,362.07 अंक पर खुला। सेंसेक्स कल 42.81 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9.20 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,284.05 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार संस्थागत निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से सेंसेक्स में तेजी आयी। उपभोक्ता टिकाउ, आईटी, बैंकिंग, पूंजीगत वस्तुओं तथा तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गयी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 12:06