सेंसेक्स 6 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा

सेंसेक्स 6 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा

सेंसेक्स 6 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती लाभ गंवाते हुए 90 अंक की गिरावट के साथ 6 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच रुपए के 57 रुपए प्रति डालर के स्तर से नीचे चले जाने से विदेशी पूंजी निकासी की आशंका बढ़ गयी है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कोषांे ने ब्याज की दृष्टि से संवेदनशील वाहन और रीयल्टी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के शेयरों की बिकवाली बढ़ा दी है। इससे भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

एक समय 192 अंक तक चढ़ चुके 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने अंत में यूटर्न लेते हुए 90.26 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,429.23 अंक पर आ गया। कल के कारोबार में सेंसेक्स 48.73 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.40 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,881 अंक पर आ गया। यह 26 अप्रैल, 2013 के बाद निफ्टी का सबसे निचला स्तर है।
एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 67.62 अंक या 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 11,528.7 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका के रोजगार के आंकड़ों से पहले वैश्विक निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया है। वाहन कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.5 से 2.3 प्रतिशत की गिरावट आई। बैंकों में आईसीआईसीआई, एचडीएफसी तथा भारतीय स्टेट बैंक गिरावट के साथ बंद हुए।

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से भी बाजार पर दबाव बना। डीलरों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एलएंडटी, ओएनजीसी, एचडीएफसी तथा एनटीपीसी के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार दबाव में आया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 18:35

comments powered by Disqus