सेंसेक्स 61 अंक मजबूत होकर खुला

सेंसेक्स 61 अंक मजबूत होकर खुला

सेंसेक्स 61 अंक मजबूत होकर खुलामुंबई : एशियाई क्षेत्र में मजबूत रूख के बीच संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में करीब 61 अंक की तेजी के साथ खुला।

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 61.51 अंक या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,804.03 अंक पर खुला। वाहन तथा रीयल्टी कंपनियों की अगुवाई में बाजार में तेजी आयी। सूचकांक में कल 51.10 अंक की तेजी आयी थी।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 13 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,014.70 अंक पर खुला।

कारोबारियों के अनुसार एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 10:10

comments powered by Disqus