Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 17:04

मुंबई : अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के निर्णय से बाजार की बांछे खिल गईं और निवेशकों की भारी लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 685 अंक उछलकर 3 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
आज की तेजी से निवेशकों का धन 1.84 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। फेडरल रिजर्व द्वारा अपने मासिक 85 अरब डालर के बांड खरीद कार्यक्रम पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्णय से वैश्विक बाजारों में तेजी का रख बना जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स 684.48 अंक मजबूत होकर 20,646.64 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, सेंसेक्स ने यह स्तर 10 नवंबर, 2010 को देखा था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 216.10 अंक उपर 6,115.55 अंक पर जा टिका। वहीं एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक 430.52 अंक मजबूत होकर 12,232.1 अंक पर बंद हुआ।
कोटक सिक्युरिटीज के प्रमुख (प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप) दीपेन शाह ने कहा, ‘फेडरल रिजर्व के निर्णय से उभरते बाजारों को बड़ी राहत मिली है। नए आरबीआई गवर्नर द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद से भी बाजार में तेजी की धारणा बनी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 17:04