Last Updated: Friday, December 23, 2011, 10:56
मुंबई: शेयरों में भारी मुनाफावसूली की वजह से सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को करीब 0.5 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स 75 अंक गिरकर 15739 और निफ्टी 20 अंक गिरकर 4714 पर बंद हुए।
अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी की वजह से घरेलू बाजार भी हल्की बढ़त पर खुले थे। सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 32 अंक की बढ़त के साथ खुला था लेकिन, शुरुआती कारोबार में ही बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखा।
बाजार में भारी बिकवाली आई और मुनाफावसूली के दबाव से सेंसेक्स 100 अंक तक गिर गया। निफ्टी ने 4700 के नीचे का स्तर भी छुआ।
पूरे दिन जोरदार खरीदारी दिखाने वाले कैपिटल गुड्स शेयर 0.5 फीसदी की तेजी पर बंद हुए। छोटे शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 16:27