सेंसेक्स 76 अंक टूटा, निफ्टी 6000 से आया नीचे-Sensex declines 76 points, closes at 19,667 ahead of earning season

सेंसेक्स 76 अंक टूटा, निफ्टी 6000 से आया नीचे

सेंसेक्स 76 अंक टूटा, निफ्टी 6000 से आया नीचेमुंबई : तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने से पहले सटोरियों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 76 अंक की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और दोपहर तक एक सीमित दायरे में उपर.नीचे होता रहा। हालांकि, अंतिम पहर बिकवाली दबाव से यह 75.93 अंक टूटकर 19,666.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स उपर में 19,824.06 अंक तक गया था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.20 अंक नीचे 5,971.50 अंक पर आ टिका। कारोबार के दौरान एक समय यह दिन के उच्च स्तर 6,020.10 अंक पर पहुंच गया था।

बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘‘ आईआईपी के आंकड़ों व तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाते हुए बिकवाली की जिससे बाजार में यह गिरावट आई।’’ ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद निवेशक बिकवाली में लगे रहे। बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें आईटी, टिकाउ उपभोक्ता सामान और धातु कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली की मार सबसे अधिक पड़ी।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन और दक्षिण कोरिया के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग, जापान, सिंगापुर और ताइवान के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, दोपहर में यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भेल 2.69 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.54 प्रतिशत, बजाज आटो 1.96 प्रतिशत, आईटीसी 1.93 प्रतिशत, टीसीएस 1.74 प्रतिशत, जिंदल स्टील 1.56 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.55 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 1.47 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.30 प्रतिशत, एलएंडटी 1.04 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.02 प्रतिशत और हिंदुस्तान युनिलीवर 0.91 प्रतिशत टूट गया।

हालांकि, टाटा मोटर्स 3.98 प्रतिशत, गेल इंडिया 1.62 प्रतिशत, एसबीआई 1.13 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.01 प्रतिशत, सन फार्मा 0.94 प्रतिशत और भारती एयरटेल 0.88 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 17:46

comments powered by Disqus