Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 17:51

मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 93.66 अंकों की गिरावट के साथ 19,323.80 पर और निफ्टी 35.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,870.10 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62.38 अंकों की की तेजी के साथ 19,479.84 पर खुला और 93.66 अंकों या 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 19,323.80 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार में 19,504.40 के ऊपरी और 19,302.21 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के नौ शेयरों में तेजी और 21 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स (1.34 फीसदी), ओएनजीसी (0.86 फीसदी), एसबीआई (0.74 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (0.59 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (1.74 फीसदी), जिंदल स्टील (1.68 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.59 फीसदी), गेल इंडिया (1.57 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.47 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.60 अंकों की तेजी के साथ 5,930.20 पर खुला और 35.50 अंकों या 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 5,870.10 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में 5,930.80 के ऊपरी और 5,864.70 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 32.00 अंकों की गिरावट के साथ 7,037.09 पर और स्मॉलकैप 54.13 अंकों की गिरावट के साथ 7,321.67 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से दो सेक्टरों सार्वजनिक कम्पनियां (0.09 फीसदी) और वाहन (0.09 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (0.77 फीसदी), तेल एवं गैस (0.69 फीसदी), धातु (0.65 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी) तथा उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.63 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1228 शेयरों में तेजी और 1664 में गिरावट रही, जबकि 134 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 17:51