सेंसेक्स: उछाल लेकर 16000 के पार बंद - Zee News हिंदी

सेंसेक्स: उछाल लेकर 16000 के पार बंद

मुंबई : लगातार तीन दिन फिसलने के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी अपना पैर जमाने में कामयाब रही। हालांकि आज पूरे दिन बाजार में उठापटक रही, लेकिन आखिरी घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी 1.15 फीसदी ऊपर चढ़ने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 132.16 अंक यानी 0.83 फीसदी की उछाल लेकर 16,002.51 पर बंद हुआ। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36 अंक यानी 0.76 फीसदी की मजबूती लेकर 4,800.60 पर बंद हुआ।

 

आज के कारोबार में मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिली। इसके अलावा ऑटो, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी और पीएसयू कंपनियों के शेयरों में आई तेजी से बाजार में उछाल देखने को मिली। लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कैपिटल गुड्स सेक्टर में दिन भर गिरावट नजर आई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 16:56

comments powered by Disqus