सेंसेक्स का सबसे प्रभावी शेयर बना आईटीसी

सेंसेक्स का सबसे प्रभावी शेयर बना आईटीसी

मुंबई : विविध कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी का शेयर रिलायंस को पछाड़कर सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अब सबसे प्रभावशाली शेयर बन गया। कारोबार की समाप्ति पर आज आईटीसी की बंबई स्टाक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सूचकांक ‘सेंसेक्स’ में 9.69 फीसदी वजन रहा जबकि रिलायंस सेंसेक्स में 9.61 फीसदी भारांक के साथ दूसरे स्थान पर और इन्फोसिस तीसरे स्थान पर रही।

आज के कमजोर बाजार में आईटीसी का शेयर 1.64 फीसद की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ जबकि रिलायंस के शेयर में 0.98 फीसद की गिरावट दर्ज हुई। बाजार सूचकांक में कंपनियों के भारांक उनके गैर.प्रवर्तक शेयर जिन्हें आसानी से बाजार में खरीदा और बेचा जा सकता है उनके कुल मूल्य के आधार पर किया जाता है। इससे पहले पिछले साल 17 अप्रैल को भी आईटीसी ने रिलायंस को पछाड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 24, 2013, 22:14

comments powered by Disqus