Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 05:09
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 106 अंक से अधिक तेजी के साथ खुला। संस्थागत और खुदरा निवेशकों की सतत लिवाली से सेंसेक्स में तेजी दर्ज की गई।
30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 106.58 अंक या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,396.31 अंक पर खुला। पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 135.36 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। शिवरात्रि के मौके पर बाजार सोमवार को बंद था।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 33.15 अंक या 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,597.45 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 10:39