Last Updated: Monday, July 15, 2013, 18:14

मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5 प्रतिशत से नीचे रहने एवं कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद के बीच दिग्गज शेयरों में हुई लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरआती गिरावट से उबरते हुए 76 अंक और सुधर कर 7 सप्ताह में पहली बार 20,000 से उपर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मुनाफा वसूली से कमजोर होकर 19,904.47 अंक पर खुला। हालांकि, बाद में इसमें तेजी का रख बना और यह 76.01 अंक मजबूत होकर 20,034.48 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 30 मई को 20,000 अंक से उपर 20,215.40 अंक पर बंद हुआ था।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.80 अंक चढ़कर 6,030.80 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक 51.15 अंक उपर 11,940.03 अंक पर बंद हुआ। एमसीएक्स-एसएक्स 40 भी 51.15 अंक की बढत के साथ 11940.03 पर पहुंच गया।
ब्रोकरों ने कहा कि मुद्रास्फीति बाजार के अनुमान से कम रहने एवं अन्य एशियाई व यूरोपीय बाजारों में तेजी के रख से कारोबारी धारणा में सुधार हुआ। जून में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर 4.86 प्रतिशत रही जो मई में 4.7 प्रतिशत थी।
उन्होंने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर अनुमानों के मुताबिक रहने से वैश्विक बाजारों में आई तेजी से भी घरेलू बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
दूसरी तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने से वहां तेज नरमी की आशंका छटी जिससे एशियाई बाजारों में तेजी का रख बना। हांगकांग, चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और ताइवान के शेयर सूचकांक 0.02 प्रतिशत से 0.98 प्रतिशत के दायरे में बढ़त लेकर बंद हुए। स्थानीय स्तर पर सेंसेक्स में शामिल शेयरों में हिंडाल्को 3.69 प्रतिशत, स्टरलाइट 3.28 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.20 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.46 प्रतिशत, टीसीएस 2.20 प्रतिशत, बजाज आटो 2.11 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 2.06 प्रतिशत, विप्रो 1.73 प्रतिशत, एसबीआई 1.20 प्रतिशत, एलएंडटी 1.18 प्रतिशत और हीरो मोटोकार्प 1.08 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं दूसरी ओर, कोल इंडिया 2.5 प्रतिशत, इनफोसिस 2.17 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.16 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.07 प्रतिशत, टाटा पावर 1.17 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 1.16 प्रतिशत टूट गया।(एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 17:50