सेंसेक्स ने लगाई 277 अंक की छलांग - Zee News हिंदी

सेंसेक्स ने लगाई 277 अंक की छलांग


मुंबई : विदेशी कोषों की लिवाली और वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 277 अंक की छलांग लगाकर पांच सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। भारतीय अर्थव्यवस्था में आगामी महीनों में तेजी की उम्मीद से भी बाजार ने उड़ान भरी।

 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 276.69 अंक या 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 16,466.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। यह आठ दिसंबर के बाद सेंसेक्स का सबसे उंचा स्तर है। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 152 अंक चढ़ा था।

 

इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 93.40 अंक या 1.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,900 के स्तर को लांघकर 4,967.30 अंक पर बंद हुआ।

 

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा लाभांश रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर जहां 3.78 प्रतिशत चढ़ गया, वहीं इन्फोसिस में एक फीसदी की तेजी देखने को मिली।

 

ब्रोकरों ने कहा कि इस तरह की खबरों कि सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर सकती है, बाजार धारणा को बल मिला। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि बजट में 2012-13 में जीडीपी की वृद्धि दर के लक्ष्य को 8 प्रतिशत किया जाना चाहिए।

 

ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा एशिया और यूरोप के बाजारों में तेजी के रुख से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा। आईटी शेयरों में बढ़त रही। एचसीएल टेक का शेयर बेहतर तिमाही नतीजों के बल पर 4.61 फीसदी मजबूत रहा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 17:32

comments powered by Disqus