Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 10:44
मुंबई : लगातार पांच दिनों से जारी बाजार की भारी गिरावट पर आखिरकार बुधवार को ब्रेक लग गया। आज शुरुआत से ही बाजार में तेजी का रुख रहा।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेतों की वजह से घरेलू बाजार करीब 3.5 फीसदी की तेजी पर बंद हुए। सेंसेक्स 510 अंक चढ़कर 15685 और निफ्टी 149 अंक चढ़कर 4693 पर बंद हुए। सेंसेक्स ने करीब 300 अंकों की बढ़त पर शुरुआत की थी, वहीं निफ्टी 4600 के ऊपर खुला था।
कारोबार के दौरान बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसला। लेकिन, बाजार ने इस गिरावट की भरपाई करते हुए नए उच्चतम स्तर बनाए। यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने के बाद बाजार की तेजी बेलगाम हो गई। सेंसेक्स फिर से 300 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी 4650 के बेहद करीब पहुंच गया।
ईसीबी द्वारा बैंकों को सस्ते कर्ज देने के लिए कदम उठाए जाने से यूरोपीय बाजारों में जबर्दस्त तेजी आई। सीएसी 4 फीसदी की मजबूती पर खुला। कारोबार खत्म होते-होते बाजार ने फिर से छलांग लगाई और सेंसेक्स 550 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी एक के बाद एक ऊपरी स्तर को तोड़ते हुए 4700 के पार चला गया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 16:14