सेंसेक्स में 147 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स में 147 अंकों की गिरावट


मुंबई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 146.76 अंकों की गिरावट के साथ 18,349.25 पर और निफ्टी 45.80 अंकों की गिरावट के साथ 5,554.25 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 203.79 अंकों की गिरावट के साथ 18,292.22 पर खुला और 146.76 अंकों या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,349.25 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,443.92 के ऊपरी और 18,291.93 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,536.95 पर खुला और 45.80 अंकों या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,554.25 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,581.35 के ऊपरी और 5,534.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई की मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप सूचकांक 41.43 अंकों की गिरावट के साथ 6,330.28 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 35.69 अंकों की गिरावट के साथ 6,710.97 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों में गिरावट देखी गई। तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी, प्रौद्योगिकी और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु में क्रमश: 0.84, 0.73 और 0.15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 16:46

comments powered by Disqus