Last Updated: Friday, September 7, 2012, 18:03

मुंबई : संस्थागत निवेशकों की चौतरफा लिवाली से आईसीआईसीआई बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 337 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। दो महीने में किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है।
यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) ने यूरो क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं में जान फूंकने के लिए बांड खरीदने की योजना का खुलासा किया है जिसके बाद बाजार में जोरदार लिवाली चली। बाजार पर अमेरिकी शेयर बाजार में कल की तेजी तथा अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुख का भी सकारात्मक असर पड़ा।
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरू में 229 अंक की बढ़त के साथ खुला पर बाद में आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस तथा एल एंड टी की अगुवाई में यह 337.46 अंक या 1.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,683.46 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.70 अंक या 1.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,342.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में यह पिछले दो महीने में सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले 29 जून को सेंसेक्स 439 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 18:03