Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 11:42
.jpg)
मुंबई : एशियाई क्षेत्र में कमजोरी के रुख के मद्देनजर विदेशी कोषों की बिकवाली के कारण सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख बरकरार रहा और गुरुवार को इसमें शुरूआती कारोबार में करीब 81 अंकों की गिरावट दर्ज हुई।
तीस शेयरों वाला सूचकांक 81.50 अंक या 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 20,066.14 पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सूचकांक 13.18 अंक लुढ़का था। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 13.65 अंक या 0.22 प्रतिशत लुढ़ककर 6,090.65 पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 11:24