सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार में 61 अंकों की तेजी

सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार में 61 अंकों की तेजी

मुंबई : बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में करीब 61 अंक उपर था। लगातार तीसरे दिन तेजी की धारणा के साथ खुल कर सेंसेक्स प्रारंभ में 60.88 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ कर 19,456.69 तक चला गया था।

पिछले दो दिन में सेंसेक्स में 844 अंक सुधर चुका है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी आज सुबह 14.15 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,856.35 पर पहुंच गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 11:27

comments powered by Disqus