Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 11:38
.jpg)
मुंबई : लगतार छह दिन की लगातार गिरावट के बाद बीएसई सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 179 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की। तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 179.37 अंक या 0.93 प्रतिशत चढ़कर 19,525.07 के स्तर पर आ गया। सूचकांक में पिछले छह कारोबारी सत्रों में 957 अंक फिसला।
इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 54.55 अंक या 0.95 प्रतिशत चढ़कर 5,796.55 के स्तर पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 11:38