सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201 अंक सुधरा

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201 अंक सुधरा

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201 अंक सुधरामुंबई : एशियाई रझान में मजबूती के बीच कोषों की ताजा लिवाली के मद्दनेजर बंबई स्टाक एक्सचेंज बेंचमार्क सेंसेक्स आज 201 अंक सुधरा। 30 शेयर सूचकांक आज 201.36 अंक या 1.098 प्रतिशत चढ़कर 18,753.48 पर पहुंच गया। कल सेंसेक्स 77.03 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज सूचकांक निफ्टी 58.40 अंक या 1.04 प्रतिशत या 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,647.10 के स्तर पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 11:42

comments powered by Disqus