Last Updated: Friday, February 1, 2013, 10:25

मुंबई : एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच टिकाउ उपभोक्ता, तेल एवं गैस और पूंजीगत उत्पाद जैसे क्षेत्रों के शेयरों में लिवाली बढ़ने के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 42 अंक चढ़ा।
तीस शेयरों वाला सूचकांक 42.04 अंक या 0.21 फीसद चढ़कर 19,937.02 पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 110.02 अंक लुढ़का था।
इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 11.35 अंक या 0.19 फीसद चढ़कर 6,046.10 के स्तर पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई क्षेत्र में तेजी के बीच चुनिंदा शेयरों में कोषों की लिवाली के कारण बाजार का रुख सुधरा। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 10:25