Last Updated: Friday, May 17, 2013, 11:29
.jpg)
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स ने तेजी जारी रखते हुए शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 54 अंकों की बढ़त दर्ज की। ऐसा एशियाई क्षेत्र में तेजी के रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने के कारण संभव हुआ।
तीस शेयरों वाला सूचकांक आज 54.25 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,301.58 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स इस स्तर पर जनवरी में पहुंचा था। पिछले तीन कारोबारी सत्र में सूचकांक में 555.66 अंक की बढ़त दर्ज हुई। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 8.55 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 6,178.45 के स्तर पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 11:28