सेंसेक्स सात माह के उच्च स्तर पर - Zee News हिंदी

सेंसेक्स सात माह के उच्च स्तर पर



मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में कोषों की लिवाली से 139 अंक की बढ़त के साथ सात माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

 

शुक्रवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135.36 अंक बढ़ा था। आज यह 139.26 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,428.61 अंक पर बंद हुआ जो सात माह का शीर्ष स्तर है। सेंसेक्स ने इससे पहले यह स्तर पिछले साल 27 जुलाई को देखा था।

 

इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 42.85 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,600 अंक के स्तर को लांघ कर 5,607.15 अंक पर बंद हुआ।

 

ब्रोकरों ने कहा कि यूरोप के वित्त मंत्रियों के यूनान के लिए 170 अरब डॉलर के राहत पैकेज पर सहमति बनने के बाद मजबूत वैश्विक संकेतों से निवेशकों का भरोसा कायम हुआ है।

 

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा भारांश रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 841.80 रुपये पर बंद हुआ। बिजली उपकरण कंपनी भेल का शेयर 4.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ दो माह के उच्च स्तर 317.95 रुपये पर बंद हुआ।  (एजेंसी)

 

 

 

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 17:02

comments powered by Disqus