सेकेंड हैंड कारें उतरेगी कारनेशन ऑटो - Zee News हिंदी

सेकेंड हैंड कारें उतरेगी कारनेशन ऑटो

नई दिल्ली: मल्टी कार सर्विस श्रृंखला चलाने वाली कारनेशन आटो आक्रामक तरीके से देश के सेकेंड हैंड यानी पुरानी कारों के बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी इंडिया के पूर्व प्रमुख जगदीश खट्टर द्वारा प्रवर्तित इस कंपनी की योजना अगले तीन साल में पुरानी कारों के 160 से अधिक आउटलेट्स खोलने की है।

 

कारनेशन आटो के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक खट्टर के मुताबिक ‘भारत में पुरानी कारों के बाजार में असीम संभावनाएं हैं। औसतन यहां प्रत्येक एक नई कार की बिक्री पर 1.3 पुरानी कारें बेची जाती हैं। चूंकि इस क्षेत्र में संगठित खिलाड़ियों का अभाव है, इसलिए इसमें काफी संभावनाएं हैं।’

 

खट्टर ने कंपनी की योजना के बारे में बताते हुए कहा, ‘अगले तीन साल में हमारी 160 आउटलेट्स खोलने की योजना है। इसमें से 100 आउटलेट्स पर सर्विसिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही यहां पर पुरानी कारों की बिक्री भी होगी।’

 

उन्होंने कहा कि कंपनी का इरादा 40 हब  तथा 30 पुरानी कारों के आउटलेट्स अपने स्वामित्व में खोलने का है। शेष 100 केंद्र फ्रेंचाइजी माडल पर आधारित होंगे। हालांकि, बाजार के रुख को देखने के बाद इसमें बदलाव भी हो सकता है।

 

खट्टर ने बताया कि कंपनी ग्राहकों को सभी तरह के सत्यापन, गुणवत्ता जांच और प्रमाणन के साथ बीमा सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने बीमा ब्रोकिंग लाइसेंस के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है। वह जल्द बीमा कंपनियों के साथ सहयोग में ये सेवाएं दे पाएगी।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 11:55

comments powered by Disqus