सेबी की जांच के घेरे में माल्या की कंपनियां

सेबी की जांच के घेरे में माल्या की कंपनियां


नई दिल्ली : बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज से मिले आग्रह के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने विजय माल्या की अगुवाई वाले यूबी समूह की कुछ कंपनियों द्वारा सूचनाएं सार्वजनिक करने के नियमों का पालन न करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

शेयर बाजारों ने मुख्य रूप से यूबी समूह की दो कंपनियों किंगफिशर एयरलाइंस और यूनाइटेड स्प्रिट्स को लेकर चिंता जताई है। इन कंपनियों द्वारा जरूरी जानकारियां उपलब्ध न कराने और वित्तीय नतीजों तथा सालाना आम बैठक की समयसीमा का पालन नहीं करने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों शेयर बाजारों से मिले आग्रह के बाद सेबी ने किंगफिशर तथा यूनाइटेड स्प्रिट्स की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नियामक को सूचना मिली है और वह और जानकारियां जुटाने की प्रक्रिया में है।

सेबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाजार नियामक किंगफिशर ही हिस्सेदारी विदेशी एयरलाइंस और निजी इक्विटी कंपनियों को बेचने के बारे में अलग-अलग बयानों की भी जांच करेगा। सेबी संभवत: बैंकों से भी सूचना जुटाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 19:58

comments powered by Disqus