Last Updated: Monday, May 7, 2012, 13:29
चेन्नई : बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को कहा कि उसके क्षेत्रीय कार्यालयों को 500 करोड़ रुपये तक के पब्लिक इश्यू को मंजूरी देने का अधिकार होगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष यूके सिन्हा ने सेबी के दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय 500 करोड़ रुपये तक के प्रारम्भिक पब्लिक इश्यू (आईपीओ) प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं।
क्षेत्रीय कार्यालयों को म्युचुअल फंड तथा जांच आदि संबंधी भी अधिकार दिए जाएंगे। हाल में जारी एक बयान में सेबी ने कहा कि 500 करोड़ रुपए तक का इश्यू लाने के संबंध में मसौदा दस्तावेज बोर्ड के उस क्षेत्रीय कार्यालय में दाखिल करने का फैसला किया गया है जिसके क्षेत्राधिकार में उक्त आईपीओ लाने वाली कंपनी का पंजीकृत कार्यालय आता है।
सिन्हा ने कहा कि सेबी ने 10 नये क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बाजार को दीर्घकालिक आधार पर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कभी बाजार अच्छा प्रदर्शन करेगा कभी नहीं करेगा। लोगों को अल्पकालिक असर वाली घटनाओं से प्रभावित नहीं होना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 18:59