सेबी के निशाने पर पश्चिम बंगाल की पांच और कंपनियां

सेबी के निशाने पर पश्चिम बंगाल की पांच और कंपनियां

सेबी के निशाने पर पश्चिम बंगाल की पांच और कंपनियां ज़ी मीडिया ब्यूरो
कोलकाता : शारदा चिटफंड घोटाले की जांच जहां एक ओर तृणमूल कांग्रेस के दरवाजे तक पहुंचती दिख रही है वहीं बाजार पर निगरानी रखने वाली सेबी ने बड़े व भयावह परिदृश्य की चेतावनी दी है। पश्चिम बंगाल में पांच और कंपनियां चार हजार करोड़ रूपए की ऐसी ही स्कीम चला रही हैं।

माना जा रहा है कि राज्य सरकार को भेजे एक पत्र में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने इन पांचों कंपनियों की जांच व उनके खिलाफ कदम उठाने की मांग की है। सेबी ने कहा है कि कंपनियां व निवेशक खतरे में हैं।

एक अखबार के अनुसार, सेबी के एक अधिकारी ने कहा है कि यह पश्चिम बंगाल में प्रेशर कुकर बम जैसी स्थिति है। कई संदिग्ध वित्तीय संस्थान अस्तित्व में आ रहे हैं व जल्दी पैसा बनाने का लालच देकर लाखों निवेशकों से ठगी कर रहे हैं। ऐसी ही एक कंपनी शारदा ग्रुप का पता चल गया है लेकिन ऐसे कई और मामले सामने आने को तैयार हैं।

सेबी की सूची में जो संदिग्ध कंपनियां हैं उनमें एक कंपनी रियल्टी, होटेल्स एंड रिजोर्ट्स, ट्रेवल, मीडिया और इंश्योरेंस के क्षेत्र में कार्यरत है। सेबी के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कंपनी के कार्यालय में दस्तावेज की जांच पड़ताल भी की है।

First Published: Thursday, April 25, 2013, 10:51

comments powered by Disqus