Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 14:13
नई दिल्ली : बजाज फाइनेंस, केसोराम इंडस्ट्रीज और आलोक इंडस्ट्रीज समेत 10 कंपनियों को इस साल में अब तक बाजार नियामक सेबी ने अपने मौजूदा शेयरधारकों को 2,200 करोड़ रुपये से अधिक के राइट्स इश्यू जारी करने की मंजूरी दी।
राइट्स इश्यू में कंपनियां पूर्व निर्धारित मूल्य और अनुपात के आधार पर अपने मौजूदा निवेशकों को उनकी हिस्सेदारी के मुताबिक शेयर जारी करती हैं। भारतीय प्रतिभूित एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक उसने 1जनवरी 2013 से अब तक 2,206 करोड़ रुपये तक के 10 राइट्स इश्यू को हरी झंडी दिखाई।
बाजार नियामक ने बजाज फाइनेंस, आलोक इंडस्ट्रीज, केसोराम इंडस्ट्रीज, गोल्डन गोयनका फिनकार्प, मेट्रिक्स वर्ल्डवाइड, यूनिफास इंटरप्राइजेज, हिताची होम एंड लाइफ साल्यूशंस को राइट्स इश्यू लाने की अनुमति दी। इनके अलावा फूड एंड इन्स, वाटरबेस लिमिटेड, डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड साल्यूशंस लिमिटेड को राइट्स इश्यू लाने की मंजूरी दी गई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 14:13