Last Updated: Monday, July 29, 2013, 23:09
मुंबई : बाजार नियामक सेबी ने अडाणी पोर्ट्स एंड इकनामिक जोन लिमिटेड तथा नागाजरुन एग्रीकेम और इनके निदेशक व प्रवर्तकों के खिलाफ लगाए गये प्रतिबंध हटा लिए हैं।
इन कंपनियों व अधिकारियों के खिलाफ ये प्रतिबंध न्यूनतम अंशधारिता संबंधी नियमों का पालन नहीं करने के कारण लगाए थे। अब इन दोनों ने नियमों का पालन सुनिश्चित कर दिया है इसलिए प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।
इन नियमों के पालन के लिए सेबी की अंतिम तारीख 3 जून थी। सेबी ने 4 जून को 105 कंपनियों के खिलाफ विभिन्न प्रतिबंध लगाए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 23:09