Last Updated: Friday, September 7, 2012, 19:31
मुंबई : बाजार नियमाक सेबी ने पिछले वित्त वर्ष में शेयर बाजार में गड़बड़ी के सिलसिले में 154 मामलों में जांच शुरू की। वर्ष 2005-06 के बाद यह पहला मौका है जब एक साल में इतने मामलों की जांच शुरू की गई।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की सालाना रिपोर्ट के अनुसार सेबी ने 154 मामलों में जांच शुरू की लेकिन उसने केवल 74 मामलों का निपटान किया।
वित्त वर्ष 2005-06 के बाद यह पहला वर्ष है जब सेबी ने इतने मामलों की जांच शुरू की। वित्त वर्ष (2005-06) के दौरान सेबी ने 159 मामलों में जांच शुरू की थी और 81 मामलों की पड़ताल पूरी की थी।
वित्त वर्ष 2010-11 में सेबी ने 104 मामलों तथा 2009-10 में 71 मामलों में जांच शुरू की।
पिछले वित्त वर्ष में 47 प्रतिशत मामले बाजार तथा कीमत में गड़बड़ी करने तथा 17 प्रतिशत भेदिया कारोबार से जुड़ा था। अन्य मामले पूंजी मामलों, अधिग्रहण नियमों का उल्लंघन तथा प्रतिभूति कानून के उल्लंघन से जुड़ा है।
1992-93 से लेकर सेबी ने अबतक 1,617 मामलों की जांच की जबकि 1,420 मामलों का निपटान किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 19:31