Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 19:41
नई दिल्ली : सेल में पिछले 18 महीने से अटका पड़ा वेतन बढ़ोतरी का मामला इस सप्ताह निपट सकता है जिससे करीब 85,000 गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के मूल वेतन और मंहगाई भत्ते में कम से कम 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक सेल के प्रबंधन और सेल के विभिन्न संयंत्रों के कर्मचारी संगठनों के संघ नैशनल ज्वायंट कमिटी फॉर स्टील के बीच प्रस्तावित बैठक में वेतन बढ़ोतरी से जुड़े मतभेद सुलझाए जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारी संगठन गैर कार्यकारी कर्मचारियों के लिए मूल वेतन और मंहगाई भत्ते में 21.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग करता रहा है जबकि सेल का प्रबंधन 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी के लिए तैयार नहीं है क्योंकि फिलहाल उद्योग की स्थिति ऐसी बढ़ोतरी के लिए अनुकूल नहीं है। बैठक 24 अगस्त को होनी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 19:41