Last Updated: Friday, July 20, 2012, 16:30
नई दिल्ली : सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी `स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड`(सेल) के 10.82 प्रतिशत हिस्सा बेचने का फैसला किया है। इससे सरकारी खजाने में चार हजार करोड़ से अधिक राशि आने की सम्भावना है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों के मंत्रीपरिषद समिति ने गुरुवार को यह फैसला लिया।
हाल के समय में देश के सबसे बड़े घरेलू स्टील उत्पाद करने वाली कम्पनी में 85.82 प्रतिशत हिस्से पर सरकार का नियंत्रण रहा है।
शुक्रवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस विनिवेश के बाद इस क म्पनी में सरकार का हिस्सा 75 प्रतिशत रह जाएगा।
सरकार कम्पनी में अपने हिस्से को `भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड` (सेबी) के नियम और कानून के अनुसार बेचेगी।
शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सेल के शेयर का मूल्य 0.80 प्रतिशत बढ़कर 94.05 रुपया हो गया।
सार्वजनिक क्षेत्र की इस महारत्न कंपनी के इस शेयर का मूल्य 31 मार्च, 2012 में 4,130.53 करोड़ रुपया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 16:30