Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 17:51
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का एकल शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2012 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 3 प्रतिशत बढ़कर 1,576.98 करोड़ रुपये रहा। उत्पादन लागत बढ़ने के चलते बाजार विश्लेषक कंपनी के एकल शुद्ध लाभ में 16 से 30 प्रतिशत तक की गिरावट आने का अनुमान लगा रहे थे।
वर्ष 2010-11 की चौथी तिमाही में देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी का शुद्ध लाभ 1,530.61 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 12.71 प्रतिशत बढ़कर 15,079 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 13,339 करोड़ रुपये थी।
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सेल का कुल खर्च 19.86 प्रतिशत बढ़कर 12,209.79 करोड़ रुपये पहुंच गया जिसमें अकेले कच्चा माल का योगदान 51 प्रतिशत से अधिक. 6,231.94 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इतिहास में पहली बार, जनवरी-मार्च में बेहतर निष्पादन के बल पर उसने बीते वित्त वर्ष के दौरान 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का सकल बिक्री कारोबार किया।
सेल के चेयरमैन सीएस वर्मा ने कहा, यह गर्व की बात है कि सेल का कारोबार एक साल के दौरान 50,000 करोड़ रुपये का स्तर पार कर गया। हालांकि, 2011-12 में कंपनी का शुद्ध लाभ 27.8 प्रतिशत घटकर 3,542.72 करोड़ रुपये रह गया। समेकित आधार पर, 2011.12 में सेल का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत घटकर 3,545.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध बिक्री 6.87 प्रतिशत बढ़कर 45,684.77 करोड़ रुपये रही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 17:51