Last Updated: Monday, February 13, 2012, 15:11

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएआईएल) ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 43 फीसदी घटकर 632 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,107.47 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय चार फीसदी कम 11,112.49 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कुल आय 11,550.76 करोड़ रुपये थी।
सेल ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले कंपनी के हर शेयर पर 1.20 रुपये लाभांश की भी मंजूरी दी। लाभांश के भुगतान की तिथि 20 फरवरी, 2012 तय की गई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 2.43 फीसदी गिरावट के साथ 110.35 रुपये पर बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 20:41