Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 12:42
नई दिल्ली : सरकारी उपक्रम भारतीय इस्पात प्राधिकार (सेल) ने मंगलवार को कंपनी में 85.82 प्रतिशत की सरकारी अंशधारिता के लिए सरकार को 425.36 करोड़ रुपये अंतरिम लाभांश का भुगतान किया। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सेल ने भारत सरकार को 425.36 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया। इस प्रकार वर्ष 2011-12 के लिए सेल द्वारा भुगतान किया गया कुल अंतरित लाभांश 495.65 करोड़ रुपये हो गया है। सेल के अध्यक्ष सीएस वर्मा ने लाभांश चेक इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और सचिव डी आर एस चौधरी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेंट किया।
इसमें कहा गया है, अंतरिम लाभांश के अलावा कंपनी के निदेशक मंडल वित्तीय परिणामों को मंजूरी देने के अलावा वर्ष के लिए अंतिम लाभांश की भी सिफारिश करेंगे। अपनी शुरुआत के बाद से सेल ने सरकार को 9,392 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है जिसमें 8,092 करोड़ रुपये सरकार को देने के अलावा लाभांश कर के रूप में 1,342 करोड़ रुपये का किया गया भुगतान शामिल है। सेल में सरकार फालो.आन सावर्जनिक पेशकश के जरिये 10 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की योजना रखती है। कंपनी अपने हॉट मेटल क्षमता को 1.46 करोड़ टन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 2.34 करोड़ टन प्रतिवर्ष करने के लिए 72,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 21:12