Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 12:01

नई दिल्ली : मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह यानी ईजीओएम ने इस्पात कंपनी सेल में 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को बुधवार को मंजूरी दे दी। निर्गम 22 मार्च यानी शुक्रवार को बाजार में आएगा। वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाले विनिवेश पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक हुई जिसमें शेयर बिक्री के मूल्य पर निर्णय किया गया। कंपनी के निर्गम के न्यूनतम मूल्य की घोषणा कल बाजार बंद होने के बाद की जाएगी।
शुरूआती कारोबार में सेल का शेयर बंबई शेयर बाजार में एक साल के निम्न स्तर 64.05 के स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.80 पर चला गया। मौजूदा भाव पर 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को करीब 2,500 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
विनिवेश सचिव रवि माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सेल में हिस्सेदारी बेचने के लिये बिक्री पेशकश को ईजीओएम ने मंजूरी दे दी है। निर्गम 22 मार्च को आएगा। उन्होंने आगे कहा कि सेल में हिस्सेदारी बिक्री के बारे में शेयर बाजारों को विस्तृत ब्योरा दिया जाएगा।
विनिवेश विभाग पहले ही सेल में विनिवेश के लिये सिंगापुर, हांगकांग, अमेरिका, ब्रिटेन तथा यूरोपीय देशों में निवेशकों के साथ बैठकें कर चुका है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 24,000 करोड़ रुपये जुटाने का संशोधित लक्ष्य रखा है। वह अबतक सार्वजनिक उपक्रमों में शेयरों की बिक्री से 22,300 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 12:01