Last Updated: Friday, March 22, 2013, 23:37

नई दिल्ली : एलआईसी द्वारा सेल के शेयरों की थोक में खरीद करने से सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी में विनिवेश कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न करने में कामयाब रही। इस निर्गम से सरकार को 1,516 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति होगी।
इस निर्गम के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हिस्सेदारी बिक्री के जरिये सरकार संशोधित लक्ष्य के लगभग करीब पहुंच गई और इस तरह से वह चालू वित्त वर्ष में 23,920 करोड़ रुपये जुटाने के करीब है। संशोधित लक्ष्य 24,000 करोड़ रुपये है।
सरकार ने सेल में अपनी 5.82 प्रतिशत या 24.03 करोड़ शेयर बेचे जिसमें विदेशी निवेशकों ने केवल करीब 200 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगाई।
शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कारोबारी सत्र की समाप्ति तक निर्गम को पूर्ण अभिदान नहीं मिला था। हालांकि, जारी किए गए अंतिम आंकड़ों से पता चलता है कि 24.13 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
सूत्रों ने कहा कि कुल बोलियों में से 50 प्रतिशत बीमा कंपनियों की ओर से लगाई गईं जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से भारी संख्या में शेयरों के लिए बोली लगाई गई।
कुल प्राप्त बोलियों के अनुसार निवेशकों ने औसतन 63.07 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगायी है। इस मूल्य पर सरकार को 1,516 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।
सरकार ने निर्गम के लिए शेयर का न्यूनतम मूल्य 63 रुपये तय किया था जो कल कंपनी के शेयर के बंद भाव से 1.41 प्रतिशत कम था। बंबई शेयर बाजार में सेल का शेयर आज 63.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
विनिवेश सचिव रवि माथुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमें करीब 1,500 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 23:37