Last Updated: Friday, March 16, 2012, 08:35
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को सेवा कर बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव रखा। वर्तमान में सेवा कर 10 प्रतिशत है। मुखर्जी ने लोकसभा में आम बजट 2012-13 पेश करते हुए कहा कि मैं सेवा कर 10 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव रखता हूं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा जैसी कुछ आवश्यक सेवाओं को सेवा कर से बाहर रखा जाएगा। मुखर्जी ने कहा कि मैं नकारात्मक सूची में शामिल सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर कर का प्रस्ताव रखता है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 14:06