सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अप्रैल में बढ़ी - Zee News हिंदी

सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अप्रैल में बढ़ी

 

मुंबई : नए कारोबार बढ़ने के बीच सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अप्रैल में बढ़ी और कारोबारी उम्मीद पिछले जून के बाद से उच्चतम स्तर पर है। यह बात गुरुवार को एचएसबीसी सेवा पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक) की रिपोर्ट में कही गई।

 

बैंक ने एक बयान में कहा कि एचएसबीसी का कारोबारी गतिविधि सूचकांक या सेवा पीएमआई अप्रैल में बढ़कर 52.8 हो गया जो मार्च में 52.3 था। हालांकि रपट में कहा गया कि संकेत सकारात्मक हैं लेकिन सर्विस आउटपुट के विस्तार की दर से कम रहा। यह आंकड़ा बैंक द्वारा विनिर्माण क्षेत्र के लिए कल आंकड़े के एक दिन बाद आया है। विनिर्माण के आंकड़े में भी आर्डर बढ़ने का जिक्र किया गया है।

 

बैंक ने कहा कि सेवा कंपनियों को कारोबारी उप सूचकांक में बढ़ोतरी (55.1 जो मार्च में 54.8 थी) से भी फायदा हुआ है, जिसके कारण लगातार दूसरे महीने वे ज्यादा लोगों को रोजगार दे सके और पिछले जून के बाद से इसकी रफ्तार सबसे तेज रही।

 

एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री (भारत और आसियान) लीफ एस्केसीन ने कहा कि नए कारोबार बढ़ने के कारण अप्रैल में सेवा क्षेत्र की गतिवधि थोड़ी तेज रही जिससे रोजगार की बढ़ोतरी आंशिक बढ़ोतरी हुई। सर्वेक्षण में शामिल लोगों का आगामी वर्ष के लिए दृष्टिकोण सकारात्म रहा। उन्होंने कहा कि भावी कारोबार से जुड़ी उम्मीद में भी बढ़ोतरी हुई और यह 10 महीने के उच्चतम स्तर पर है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 15:58

comments powered by Disqus