Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 07:13
मुंबई : एचएसबीसी पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर, 2011 में सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर पांच महीने के उच्च स्तर पर रही।
एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री (भारत व एशिया) लेइफ एस्केसन ने कहा कि दिसंबर में सेवा क्षेत्र में गतिविधियों में तेजी आई जिसकी वजह नए कारोबार के विकास की तेज रफ्तार रही। एचएसबीसी के कारोबारी गतिविधियों का सूचकांक दिसंबर के लिए बढ़कर 54.2 अंक पर पहुंच गया जो नवंबर में 53.2 अंक रहा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 20:43