सेवा क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार छह माह के निचले स्तर पर

सेवा क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार छह माह के निचले स्तर पर

सेवा क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार छह माह के निचले स्तर परनई दिल्ली: देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि की रफ्तार अक्तूबर में छह माह के निचले स्तर पर आ गई है।

एचएसबीसी के एक सर्वेक्षण के अनुसार, नए आर्डरों तथा नियुक्तियों कमी की वजह से सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर है। एचएसबीसी का सेवा खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अक्तूबर में उल्लेखनीय रूप से घटकर 53.8 पर आ गया। सितंबर में यह 55.8 अंक पर था। हालांकि, नवंबर, 2011 के बाद से पीएमआई 50 से उपर बना हुआ है, जो वृद्धि का संकेतक है।

एचएसबीसी का कम्पोजिट आउटपुट इंडेक्स माह के दौरान 53.5 पर आ गया। सितंबर में यह 55 पर था। यह सेवा और विनिर्माण गतिविधियों का सूचक है।

एचएसबीसी के भारत और आसियान के मुख्य अर्थशास्त्री लीफ एस्केसेन ने कहा, ‘अक्तूबर में सेवा क्षेत्र की रफ्तार घटी है, लेकिन इसमें वृद्धि जारी है। नए आर्डरों में कमी आई है और कंपनियों ने नियुक्तियों में भी कमी की है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 12:10

comments powered by Disqus